भारत सरकार के 'ईट राइट मूवमेंट' के तहत लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित खानपान के प्रति जागरूक किया जाएगा। सरकार ने मोटापा कम करने के लिए खाने में नमक, चीनी और तेल को पूरी तरह बंद करने के बजाय उसकी मात्रा को रोज़ाना थोड़ा-थोड़ा कम करने और सलाद, दही और फलों पर बिल्कुल नमक ना छिड़कने की सलाह दी है।