केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक X पोस्ट में बताया है कि फ्रेंडशिप डे पर अपने सबसे अच्छे दोस्त की सेहत से जुड़े 12 सवालों वाले मेसेज ज़रूर भेजें। इनमें 'क्या तुमने आज पर्याप्त पानी पीया और तेल का कम सेवन कर रहे/रही हो' जैसे मेसेज शामिल हैं। सरकार ने कहा, "दोस्ती में...एक-दूसरे की भलाई का भी ध्यान रखना होता है।"