केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने बताया है कि यदि आपको भी 'बेस्ट क्वॉलिटी' बताकर बेचा गया प्रोडक्ट असल में कुछ और निकले तो इसकी शिकायत 1915 पर कॉल कर करें। सरकार ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो यह अनुचित विज्ञापन प्रथा के साथ भ्रामक विज्ञापन भी है और सही सेवा पाना आपका अधिकार है।