ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने पहली प्रेस ब्रीफिंग से पहले बुधवार को 2000 से अब तक भारत में किए गए पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमलों को रेखांकित करते हुए एक रिकॉर्डिंग चलाई। इसमें पहलगाम आतंकी हमले (2025), संसद हमला (2001), अक्षरधाम मंदिर हमला (2002), मुंबई हमले (2008), उरी हमला (2016) और पुलवामा हमला (2019) से संबंधित वीडियो चलाए गए।