भारत ने पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज करने के लिए भारतीय वायुसेना के सही-सलामत ठिकानों की टाइम-स्टैम्प्ड तस्वीरें शेयर की हैं। सरकार ने एएफएस सिरसा और एएफएस सूरतगढ़ की तस्वीरें साझा कीं। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में तस्वीरें दिखाते हुए कहा, "रनवे सही सलामत हैं। उन पर टाइम-स्टैम्प भी है। ये आज की तस्वीरें हैं।"