केंद्र सरकार ने सीजीएचएस और ईसीएचएस की सर्विस का दायरा बढ़ाते हुए 40 प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटरों को अपने पैनल में शामिल किया है जहां सभी कर्मचारियों को कम दरों पर इलाज मिल सकेगा। सीजीएचएस केंद्र सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए है जबकि ईसीएचएस सेना के रिटायर कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए है।