Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सरकारी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 59% बढ़ा, फोकस में रह सकता है स्टॉक
short by Aakanksha / on Monday, 28 July, 2025
सरकारी कंपनी एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने अप्रैल-जून तिमाही में ₹220 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 59% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 17.6% बढ़कर ₹680 करोड़ हो गया। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नतीजों के बाद स्टॉक मंगलवार को फोकस में रह सकता है।