वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने कहा है कि सरकारी बीमा कंपनियों के विलय पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, जब कोई नीतिगत फैसला लिया जाएगा तो बता दिया जाएगा। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार न्यू इंडिया एश्योरेंस, नैशनल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के विलय पर विचार कर रही है।