भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को सरकार से सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने का आश्वासन नहीं देते तब तक वे उसमें हिस्सा न लें।