सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने ₹12.14 करोड़ में पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी राइन सोलर लिमिटेड में 27% हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील का उद्देश्य सर्वोटेक की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाना और सोलर व ईवी सेक्टर में सर्वोटेक की पकड़ मज़बूत करना है। इसमें राइन सोलर की उत्पादन क्षमता को 100 मेगावॉट से बढ़ाकर 600 मेगावॉट करने की योजना है।