Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने इस बाप-बेटे को ठहराया ऐक्ट्रेस की मौत का ज़िम्मेदार
short by चंद्रमणि झा / on Sunday, 27 July, 2025
ऐक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड व ऐक्ट्रेस सोमी अली ने आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी ने कहा, "आदित्य पंचोली- तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो। उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा ऐक्ट्रेस जिया खान की मौत का ज़िम्मेदार है। सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो?"