सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' में ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखने वालीं स्नेहा की कास्टिंग को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव व विनय सप्रू ने बताया, "यह कोई रणनीति नहीं थी...हम एक नए चेहरे की तलाश में थे...तभी अर्पिता (सलमान की बहन) ने हमें स्नेहा के बारे में बताया...और फिर हमने उसका ऑडिशन ले लिया।"