Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सलमान खान की 'बिग बॉस 19' की फीस का हुआ खुलासा
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 23 July, 2025
'स्क्रीन बाय इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी शो 'बिग बॉस 19' को होस्ट करने के लिए अभिनेता सलमान खान लगभग ₹120-150 करोड़ की फीस लेंगे। बकौल रिपोर्ट, सलमान 15 हफ्तों के लिए होस्टिंग करेंगे और उन्हें हर वीकेंड के लिए ₹8-10 करोड़ फीस दी जाएगी। गौरतलब है कि 30 अगस्त से 'बिग बॉस 19' का प्रसारण शुरू होगा।