अभिनेत्री डेजी शाह ने बताया है कि अभिनेता सलमान खान फिल्म में लड़कियों को शो पीस जैसे दिखाए जाने के खिलाफ होते हैं। उन्होंने कहा, "फिल्म 'जय हो' में सुबह का सीन था जहां मैं सोकर उठी होती हूं...उन्हें मेरी नाइट ड्रेस अजीब लगी...बोले- 'इसे कंबल से ढक दो'।" बकौल डेज़ी, उन्हें औरतें ढके हुए कपड़ों में पसंद आती हैं।