मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट, फोरक्लोज़र, अनचाही इंश्योरेंस और जीएसटी जैसे छिपे हुए चार्ज को ध्यान में रखना चाहिए। प्रोसेसिंग फीस 1-3% तक होती है और यह लोन मिलने से पहले ही काट ली जाती है। लेट पेमेंट पर ₹500-₹1,000 तक फाइन लग सकता है और क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है।