Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सहवाग का दिल्ली में है ₹130 करोड़ का बंगला, उसमें है 12 कमरे और कुत्तों के लिए स्पेशल प्ले एरिया
short by Monika sharma / on Friday, 11 July, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के हौज़ खास में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का ₹130.86 करोड़ का बंगला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 12 कमरे, आंगन में मंदिर (जहां सहवाग ध्यान लगाते हैं), पालतू कुत्तों के लिए स्पेशल प्ले एरिया व पूल है। इसके अलावा बंगले में एक ट्रॉफी रूम है जिसमें उनकी क्रिकेट की यादगार उपलब्धियों को संजोया गया है।