सहारनपुर रेलवे स्टेशन (यूपी) पर मंगलवार को प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 और 6 को जोड़ने वाले पुराने क्रॉसिंग पुल को 2 क्रेनों की मदद से हटाए जाने के दौरान क्रॉसिंग पुल रेलवे ट्रैक पर गिर गया। पुल गिरने से रेलवे ट्रैक की ओवरहेड वायर टूट गई जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। हादसे के चलते रेलवे ट्रैक 2-घंटे तक बाधित रहा।