पीपल मैगज़ीन ने 2019 के लिए अमेरिकी सिंगर जॉन लेजेंड को 'दुनिया का सबसे सेक्सी जीवित शख्स' का खिताब दिया है। उन्होंने कहा, "मैं उत्साहित होने के साथ-साथ डरा हुआ भी हूं...मैं इस खिताब के लायक हूं या नहीं...यह देखने के लिए हर कोई मेरी कमियां निकालेगा।" गौरतलब है, पिछले साल इंग्लिश ऐक्टर इदरिस एल्बा ने यह खिताब जीता था।