सिंगर नीति मोहन और उनके पति व ऐक्टर निहार पांड्या ने सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए तस्वीरें शेयर कीं जिनमें नीति का बेबी बंप दिख रहा है। नीति ने लिखा, "1+1= 3, होने वाली मां और होने वाले डैडी। इसकी घोषणा के लिए हमारी (शादी की) दूसरी सालगिरह से बेहतर दिन क्या होता।"