पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी काउंसिल ने सिनेमा हॉल में बिकने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर जीएसटी दर को घटाकर 5% करने की मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले इन खाद्य और पेय पदार्थों पर 18% जीएसटी दर लगती थी। वहीं, जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाई है।