केंद्र सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने 'अल जज़ीरा' की न्यूज़ रिपोर्ट में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना को 'मुस्लिम विरोधी' बताए जाने वाले दावे को भ्रामक बताते हुए उसका खंडन किया है। पीआईबी के मुताबिक, सीएए मुस्लिम विरोधी नहीं है और सीएए किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनेगा।