सीबीआई द्वारा घर पर छापेमारी के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा, "उप-चुनाव की घोषणा के बाद छापेमारी शुरू हो जाती है।" उन्होंने कहा, "जांच हो उससे...आपत्ति नहीं है लेकिन...आज की छापेमारी में उन्हें (सीबीआई) क्या मिला...इसे...सार्वजनिक करना चाहिए।" 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के संबंध में तिर्की के आवास पर छापेमारी हुई थी।