भारत ने भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी प्रदीप कुमार रावत को चीन में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है। पूर्वी लद्दाख में भारत व चीन के मध्य सीमा को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच यह नियुक्ति हुई है। रावत फिलहाल नीदरलैंड्स में भारत के राजदूत हैं और विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वह जल्द नई ज़िम्मेदारी संभालेंगे।