मुफ्ती अनस के साथ हाल ही में शादी करने वालीं पूर्व अभिनेत्री सना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, "आपसे शादी करने से पहले कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत हो सकता है।" गौरतलब है, सना ने अक्टूबर में 'उन्हें बनाने वाले की राह पर चलने के लिए' शोबिज़ छोड़ा था।