गायक सोनू निगम ने उनके नाम से लोगों को ठगने और पैसे ऐंठने वालों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसमें सोनू की टीम से होने का दावा कर फैन से पैसे मांग रही एक महिला की चैट है। उन्होंने लिखा, "कोई 'ईमानदारी से' पैसा कमाने के लिए...बहुत मेहनत कर रहा है।"