नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था ने इंस्टाग्राम पर 2015 में केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले 83-वर्षीय टॉमस लिंडॉल का एक वाकया शेयर किया है। लिंडॉल ने कहा, "स्कूल में एक शिक्षक मुझे पसंद नहीं करता था...उसने मुझे केमिस्ट्री में फेल कर दिया था...मैं केमिस्ट्री का नोबेल जीतने वाला इकलौता शख्स हूं...जो इस विषय में हाईस्कूल में फेल हुआ था।"