अभिनेत्री अमीषा पटेल ने वर्ष 2002 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'हमराज़' के सीक्वल को लेकर कहा है, "स्क्रिप्ट पर बहुत ध्यान देकर काम चल रहा है।" उन्होंने कहा, 'एक फिल्म (हमराज़) जो लोगों के दिल और दिमाग में बसी हुई है, जिनके गाने हिट हैं तो उसको टॉप करना कठिन टास्क है। मेहनत जारी है...बहुत जल्द अच्छी खबर सुनेंगे।"