एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किए गए $175 के चेक को नीलामी के लिए रखा गया है और इसके $36,000 से अधिक में नीलाम होने का अनुमान है। यह चेक एक कंसल्टिंग फर्म के लिए था और इसे स्टीव ने जुलाई 1976 में साइन किया था। गौरतलब है कि एप्पल की स्थापना भी 1976 में ही हुई थी।