सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स के नज़दीक से शेरनी गुज़रती दिखी। शेरनी एक बार निकल गई फिर दोबारा आकर शख्स को सूंघने लगी। इस दौरान शख्स इतनी गहरी नींद में था कि उसे पता नहीं चला कि इतने पास से शेरनी गुज़र गई। कई लोगों ने वीडियो को एआई जेनरेटेड बताया है।