प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ सेंटर ऑफ निकोसिया पहुंचे जहां साइप्रस की एक महिला सांसद ने आदर भाव दिखाते हुए पीएम मोदी के पैर छू लिए जिसका वीडियो वायरल हो गया है। पीएम मोदी ने विनम्रता से उनका अभिवादन स्वीकार किया और वह महिला सांसद के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते दिखे।