अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX को खरीदने की योजना बना रही है। CoinDCX पर हाल ही में हुए $4.4 करोड़ (लगभग ₹380 करोड़) के साइबर हमले के बाद कंपनी की कीमत गिरकर $90 करोड़ (करीब ₹7,800 करोड़) से भी नीचे आ गई है। गौरतलब है, कॉइनबेस पहले से CoinDCX और उसके प्रतिद्वंद्वी कॉइनस्विच में हिस्सेदारी रखती है।