टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने शेयरपॉइंट सर्वर यूज़र्स के लिए साइबर हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह सर्वर सरकारी एजेंसियों और बिज़नेस कंपनियों में दस्तावेज़ शेयरिंग के लिए इस्तेमाल होता है। माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को तुरंत सुरक्षा अपडेट लगाने की सलाह दी है। बकौल माइक्रोसॉफ्ट, क्लाउड पर आधारित माइक्रोसॉफ्ट-365 और शेयरपॉइंट ऑनलाइन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।