Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
संकट में है भारत का केबल टीवी कारोबार, 5,77,000 नौकरियां हुईं खत्म: रिपोर्ट
short by / on Wednesday, 11 June, 2025
ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन और ईवाई इंडिया के मुताबिक, पिछले 7-वर्षों में भारत में केबल टेलीविज़न इंडस्ट्री में बड़ी गिरावट देखी गई और 2018-2025 के बीच तकरीबन 5,77,000 नौकरियां खत्म हो गईं। बकौल रिपोर्ट, पे-टीवी सब्सक्राइबर बेस 2018 में 15.1 करोड़ से 2024 में 11.1 करोड़ हो गया और 2030 तक इसके 7.1-8.1 करोड़ तक होने का अनुमान है।