Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सोकर व ड्रग्स लेकर दिन का अधिकतर समय काट रहे हैं ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई: रिपोर्ट्स
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 27 July, 2025
इज़रायली मीडिया ने खुफिया एजेंसी मोसाद से कथित तौर पर जुड़े एक X अकाउंट का हवाला देते हुए बताया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई आजकल अपने दिन का अधिकतर समय सोकर व ड्रग्स लेकर बिता रहे हैं। उस अकाउंट पर लिखा गया है, "किसी देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का ड्रग्स लेना...वांछनीय गुण नहीं है।"