सिक्किम में गुरुवार को गश्त के दौरान नदी में गिरे साथी को बचाने के लिए कूदे भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी शहीद हो गए जबकि उनके साथी की जान बच गई। गश्ती दल ने काफी खोजबीन के बाद उनका शव बरामद किया। शशांक का 2019 में एनडीए में चयन हुआ था और दिसंबर 2024 में उन्हें कमीशन मिला था।