पुणे (महाराष्ट्र) के एक शख्स ने अपना स्कूटर चोरी होने के बाद चोर से स्कूटर को लौटाने की भावुक अपील की है। शख्स की तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में पोस्टर लिए दिख रहा है जिसपर लिखा है, "मेरी ब्लैक एक्टिवा चोरी हो गई है...दिवंगत मां की आखिरी निशानी है, उसे लौटा दो...तुम्हें नई गाड़ी दूूंगा।"