नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सैरेंडोस के बयान 'भारत में पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज़ के रूप में 'सेक्रेड गेम्स' को लाना गलत फैसला था' पर सीरीज़ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया दी है। अनुराग ने कहा, "उन्हें (टेड) सास-बहू ड्रामा से शुरू करना चाहिए था...तब वह अच्छा करते...वैसे भी अब टेड वही कर रहे हैं। टेड 'मूर्खता की परिभाषा' हैं।"