'लुमाई' की को-फाउंडर गुंजन शर्मा के मुताबिक, स्क्रीन के सामने 8 घंटे बिताने से त्वचा पर 20 मिनट तेज़ धूप में बिना सनस्क्रीन लगाए रहने जितना प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, "ब्लू लाइट...हमारी त्वचा में यूवीए और यूवीबी किरणों से भी अधिक गहराई तक प्रवेश करती है....इससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, समय से पहले बुढ़ापा, पिग्मेंटेशन...और स्किन बैरियर कमज़ोर होते हैं।"