गोरखपुर (यूपी) में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने एक ऑटो चालक पर शादी का वादा कर मुकरने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद मांगी है। बकौल शिक्षिका, वह उसी के ऑटो से स्कूल आती-जाती थी व दोनों में 4 साल से प्रेम संबंध था। बकौल रिपोर्ट्स, मानसिक रूप से आहत शिक्षिका ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।