आंचल रावत नामक एक महिला ने एक वायरल X पोस्ट में बताया है कि उन्होंने उस लड़के से शादी की है जो स्कूल में उनसे नफरत करता था। बकौल आंचल, दोनों की मुलाकत यूं ही मैट्रिमोनियल साइट पर संयोगवश हुई थी। आंचल ने लिखा, "हमारी स्कूल के समय में दोस्ती तो नहीं हुई पर हमारी शादी ज़रूर हो गई।"