ऐक्ट्रेस आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "बचपन से ही आत्मविश्वास की कमी थी। अपने आपको कम समझती थी।" उन्होंने लिखा, "स्कूल में सब मुझे मोटी-मोटी कहकर बुलाते थे, सब लड़कियां पतली-दुबली थीं। दुनिया की नज़रों से खुद को देखते थे लव योरसेल्फ वाला ज़माना नहीं था। इंग्लिश टूटी-फूटी थी, लाइफ में क्या होना है पता ही नहीं था।"