रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील) के एक होटल की बालकनी से गिरकर हाल ही में 27-वर्षीय पॉर्न स्टार अन्ना पोली की मौत हो गई। इस घटना के दौरान अन्ना पोली एक ऑनलाइन एडल्ट कंटेंट साइट के लिए दो लोगों संग सेक्स सीन की शूटिंग कर रही थीं। अन्ना के बॉयफ्रेंड ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।