Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए कैसे मिलता है यूज़्ड कार लोन?
short by Vipranshu / on Thursday, 26 June, 2025
भारत में कई बैंक और एनबीएफसी पुरानी गाड़ियों के लिए 'यूज़्ड कार लोन' देते हैं और आमतौर पर यह लोन कार की वैल्यू के 80-100% तक फाइनेंस कर सकता है। इस लोन के लिए आवेदक की उम्र 21-65 साल होनी चाहिए और कमाई का एक स्थिर ज़रिया होना चाहिए। इस लोन के लिए ब्याज दर आमतौर पर 10-15% होता है।