जीएसटी काउंसिल ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी दर को 28% से बढ़ाकर 40% करने का फैसला किया है। हालांकि इस फैसले के बावजूद गुरुवार को शेयर बाज़ार में सिगरेट कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में आईटीसी, वीएसटी इंडस्ट्रीज़ और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में 1%-4% तक की तेज़ी देखने को मिली।