चीन ने अपने अधिकारियों को यात्राओं, खान-पान और ऑफिस प्लेस पर फिज़ूलखर्ची कम करने की बात फिर याद दिलाई है। चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे लेकर जो नोटिस जारी किया है, उसमें रिसेप्शन, अल्कोहल और सिगरेट जैसी चीज़ों को भी रखा गया है। चीन सरकार ने कहा है, "बर्बादी शर्मनाक है और कम खर्च गर्व की बात है।"