वकील उज्ज्वल निकम ने कहा है कि अगर अभिनेता संजय दत्त हथियारों से लदी वैन की जानकारी दे देते तो 1993 के मुंबई बम धमाके रोके जा सकते थे। उन्होंने कहा, "धमाका 12 मार्च को हुआ। इससे कुछ दिन पहले वैन संजय के घर पहुंची...अबू सलेम उसे लेकर आया था। संजय ने कुछ हैंड ग्रेनेड और बंदूकें उठा ली थीं।