Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
संजय लीला भंसाली ने 'क्या सलमान व ऐश्वर्या के बीच ऑफ-स्क्रीन भी प्यार था' सवाल का दिया जवाब
short by रौनक राज / on Wednesday, 18 June, 2025
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने "हम दिल दे चुके सनम में ऐक्टर सलमान खान और ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बीच की केमिस्ट्री काफी वास्तविक लगी...क्या उनमें ऑफ-स्क्रीन भी प्यार था' सवाल पर कहा है, "हां, प्यार तो था।" वहीं, उन्होंनेे कहा, "ज़ोहरा सहगलजी, हेलेन आंटी, सलमान, ऐश्वर्या, विक्रम गोखले, स्मिता जयकर- हम सभी एक बड़े से परिवार की तरह थे।"