राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम के साथ संजय वर्मा नामक शख्स का नाम जुड़ने के सवाल पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा, "संजय के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।" बकौल मीडिया रिपोर्ट्स, सोनम ने 1 मार्च से 25 मार्च के बीच संजय को 100 से अधिक बार फोन किया व दोनों में घंटों बातचीत होती थी।