Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सुज़लॉन एनर्जी पर एक्सपर्ट्स ने जताया भरोसा, 3 ब्रोकरेज कंपनियों ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
short by Vipranshu / on Saturday, 31 May, 2025
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुज़लॉन एनर्जी के मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद 3 ब्रोकरेज हाउसेज़ जेएम फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ और मोतीलाल ओसवाल ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज हाउसेज़ द्वारा बढ़ाया गया टारगेट प्राइस मौजूदा शेयर प्राइस के ₹71.35 के स्तर से 6-17% तक की बढ़त को दिखाता है।