ऐक्ट्रेस शबाना आज़मी ने दिवंगत संजीव कुमार संग अनुभव साझा करते हुए बताया है कि वह निर्दयी थे और उनसे बुरा बर्ताव करते थे। उन्होंने बताया, "नाखून काटते समय उन्होंने पूछा था क्या कर रही हूं। तो मैंने कहा, 'मैं समर्पित अभिनेत्री हूं, रोल के लिए लंबे नाखूनों की ज़रूरत नहीं है।' तो उन्होंने कहा था, 'काश टैलेंट भी होता।'"